दिल्ली में कोरोना : गिरकर आज 0.78 प्रतिशत तक पहुंच गई संक्रमण दर, मिले सिर्फ 576 नए केस, हुई 103 मौत

By: Ankur Wed, 02 June 2021 7:08:02

दिल्ली में कोरोना : गिरकर आज 0.78 प्रतिशत तक पहुंच गई संक्रमण दर, मिले सिर्फ 576 नए केस, हुई 103 मौत

दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से एक समय ऐसा आया था जब चिंताजनक हालात हो गए थे और अस्पतालों में जगह भी नहीं बची थी। मरीजों को जहां ऑक्सीजन की मारामारी का सामना करना पड़ रहा था वहां अब स्थिति नियंत्रण में आती जा रही हैं। दिल्ली में कोरोना के नए केस लगातार कम हो रहे हैं जिसके चलते बीते 24 घंटों में संक्रमण दर गिरकर 0.78 प्रतिशत तक पहुंच गई और सिर्फ 576 नए केस सामने आए हैं। लेकिन वहीँ मौतों के आंकड़े ने उछाल मारी हैं जो कि बुधवार को 103 पर पहुच गया। मंगलवार को यह मौतों का आंकड़ा 62 पर था। इस बीच 1287 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं जो सबसे ज्यादा राहत की खबर है।

एक दिन में कोरोना के 73451 टेस्ट हुए जिसमें से 51349 आरपीसीआर और 22102 एंटीजन टेस्ट हुए। इसमें आज 576 संक्रमितों का आंकड़ा सामने आया हैं। दिल्ली में अब तक कुल 14 लाख 27 हजार 439 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 13 लाख 93 हजार 673 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं 24402 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कुल संक्रमण दर 7.34 प्रतिशत है और कुल मृत्युदर 1.71 प्रतिशत है। दिल्ली में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 9364 है। दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की बात करें तो कुल 24584 बेड्स में से 20572 बेड खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में क्रमशः 6154 और 528 बेड खाली हैं। वहीं वर्तमान में 4531 मरीज होम आईसोलेशन में हैं।

ये भी पढ़े :

# उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं भी हुई रद्द, छात्रों व शिक्षकों के हितों को देखते हुए लिया निर्णय

# पंजाब में अभी भी मौतें बन रही चिंता का कारण, बीते 24 घंटे में 94 मरीजों ने गंवाई अपनी जान, 2184 नए संक्रमित

# मध्यप्रदेश में भी रद्द की गई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं, परिणाम से असंतुष्ट छात्र दे सकेंगे एग्जाम

# मनीष सिसोदिया ने किया CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के फैसले पर केंद्र का स्वागत, बताया बच्चों के परिणाम का फार्मूला!

# उत्तरप्रदेश : माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश, कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के छात्र होंगे प्रोन्नत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com